INDIA'S NO 1 ANTI CORRUPTION
संस्था द्वारा जनहित में किये जाने वाले कार्य का विवरण |
- निगमों, राज्य सरकारों अथवा केन्द्र सरकार की अथवा अंतराष्ट्रीय समाजी कल्याण की योजनाओं को प्रारम्भ करना और उसमें सम्मलित होना।
- व्यवसायिक शिक्षा, औधोगिक शिक्षा, तकनीकि शिक्षा, एकादमी अथवा माध्यमिक अथवा प्रारम्भिक शिक्षा से संबधित कार्यक्रमों को प्रारम्भ करना आगे बढ़ाना और उसमें भाग लेगा।
- प्राथमिक, माध्यमिक, स्वास्थ्य सम्बन्धी क्षेत्रीय कार्यक्रमों, गौड़ कार्यक्रमों को प्रारम्भ करना उसे आगे बढ़ाना, इसमें रोकथाम संबंधी स्वास्थ सुरक्षा के कार्यक्रम।
- ग्रामीण विकास से सम्बन्धित कार्यक्रमों को करना आगे बढ़ना और उसमें सम्मिलित होना।
- मानवाधिकार से सम्बन्धित कार्यक्रमों को प्रारम्भ करना आगे बढ़ाना और भाग लेना।
- किसी व्यवसायिक अथवा व्यापारिक संबधीर कार्यकलाप में फण्ड पैदा करने के उद्देश्य से जो ट्रस्ट को इसके सामाजिक कल्याण संबंधी उद्देश्यों को पूरा करने के लिये।
- समुदाय के सामाजिक, अनार्थिक विकास से सम्बन्धित कार्यक्रमों को प्रारम्भ करना, आगे बढ़ाना और उसमें सम्मिलित होना।
- काम काज करने वाले और उनके परिवारों के कल्याण से सम्बन्धित कार्यक्रमों को आरम्भ करना, आगे बढ़ाना और उसमें सम्मिलित होना।
- रोजगार निर्मित करने संबन्धी कार्यक्रमों को सामान्य लोगों के लिये कार्य करना, आगे बढ़ाना, भाग लेना।
इस संस्था में 2176767 परिवार वर्तमान समय में सदस्यता ग्रहण कर चुके है।
आइये भ्रष्टाचार रहित भारत के निर्माण का संकल्प ले ।
यदि आपके गली मुहल्ले में कहीं भी कोई गलत कार्य हो रहा है और आप जानकर भी कुछ न कह पा रहे है -
तो सम्पर्क करें 9794627457